सनसनी : नवादा में दो छात्रों का अपहरण..CCTV के जरिए अपराधियों की तलाश में POLICE

नवादा-बड़ी खबर नवादा से हैं..यहां एक ही दिन में दो स्कूली छात्र के अपहरण से सनसनी फैल गई है.सूचना के बाद पुलिस दोनो की तलाश में जुट गई है.मिली जानकारी के अनुसार नवादा नगर के न्यू एरिया मोहल्ले से दो छात्रों को अगवा कर लेने की घटना सामने आई है.
अपहृतों में जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के नजरडीह गांव निवासी पंकज कुमार के पुत्र ज्ञानदीप कुमार और दूसरा लखीसराय जिले के मुस्तफापुर गांव का चंद्रेश बताया जाता है.दोनों किराए के मकान में शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करता था.ज्ञानदीप न्यू एरिया स्थित बोधी ट्री स्कूल में 8 वीं का छात्र है.
अपहरण के बाद छात्र ज्ञानदीप ने अपनी मौसी के मोबाइल पर मैसेज कर अपहरण की जानकारी दी कि उसे उसके दोस्त के साथ 5-6 की संख्या में लोग पकड़कर बोलेरो से ले जा रहे हैं.ये लोग मुझे जान से मार देंगे. इस घटना के बाद इलाके मोहल्ले में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सीसीटीवी की छानबीन की जा रही है.वहीं दूसरे अपहृत चंद्रेश के बारे में अभी तक विशेष जानकारी सामने नहीं आ रही है.
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट