Bihar News : शराब कारोबारियों से सांठगांठ और अवैध वसूली के गंभीर आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित
छपरा:-मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24 नवंबर 2025 को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जब्त शराब को छोड़नेके लिए सौदेबाजी तथा एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाए जाने की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एएसपी सदर के नेतृत्व में त्वरित छापेमारी की गई और बंधक बनाए गए प्र०पु०अ०नि० चंद्रभान कुमार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव से सकुशल बरामद किया गया।
कार्रवाई के दौरान एक शराब तस्कर वाल्मीकि सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक पिस्टल, तीन मैगजीन और एक जीवित कारतूस बरामद किया गया। विशेष जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि प्र०पु०अ०नि० चंद्रभान कुमार एवं प्र०पु०अ०नि० दीपक कुमार ओझा द्वारा जप्त शराब छोड़ने के लिए बातचीत कर अवैध वसूली की जा रही थी, जिसकी पुष्टि एएसपी सदर की जांच रिपोर्ट में हुई है। उसके बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी बाल्मीकि सिंह के दो अन्य सहयोगियों की भी पहचान की जा चुकी है। इनके विरुद्ध मद्यनिषेध एवं आर्म्स एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि ऐसी आपराधिक एवं भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
छपरासेमुकुंद कुमार सिंह