बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : 5 लाख के इनामी कुंवर मांझी समेत दो ढेर,एक कोबरा जवान शहीद

बोकारो-बोकारो जिले में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इसमें 5 लाख के इनामी कुंवर मांझी समेत दो नक्सली ढेर हो गए हैं। बता दे कि झारखंड के बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सुरक्षित बाहर निकाला गया वहीं एक जवान के शहीद होने की भी खबर मिल रही है।
वहीं, नक्सलियों की गोली लगने से एक ग्रामीण की भी मौत हुई है। बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी ने बताया कि बुधवार के तड़के लुगू पहाड़ी के आस पास नक्सलियों के एक दस्ते के क्रियाशील होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर केंद्रीय बलों के साथ बोकारो पुलिस के द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया. जंगल में सर्च के दौरान ही पुलिस का नक्सलियों से सीधे सामना हो गया।
दो नक्सली के ढेर
दोनों तरफ से मुठभेड़ 5 लाख का इनामी कुंवर माझी मार गया. कुंवर के मारे जाने के बाद उसका एके-47 राइफल भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। नक्सलियों के द्वारा किए गए अचानक हमले में कोबरा के जवान प्रनवेश्वर कोच शहीद हो गए। शहीद प्रनवेश्वर असम के रहने वाले थे। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों को आगे कर पुलिस से बचने की कोशिश की। इसमें भी जब नक्सली कामयाब नहीं हुए, तब उन्होंने एक ग्रामीण की गोली मारकर मौके पर हत्या कर दी। ताकि पुलिस को मौके पर भटकाया जा सके। मारा गया ग्रामीण लुगू इलाके का ही रहने वाला था। शहीद जवान को चौपर से रांची राज हॉस्पिटल लाया गया और वहा से पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया। पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल क्षेत्र में कोबरा, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। नक्सलियों की घेरेबंदी और तेज कर दी गई है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है साथ ही नक्सलियों की घेरेबंदी और तेज कर दी गई है।