BIHAR NEWS : सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मुआवजा देने की मांग

कैमूर:- सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सरकार से एससी एसटी के तहत मुआवजा देने की मांग।
क्या है पूरा मामला
आधी रात को भभुआ पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लालू पटेल। मौके पर उन्होंने बताया कि भभुआ प्रखंड के रनिया पंचायत के दरौली गांव के समाजसेवी विजय मुसहर उम्र40वर्ष पिता श्यामलाल मुसहर उनके बहनोई रोहतास जिला बड्डी थाना अंतर्गत वीरेंद्र मुसहर दोनों लोग बम्होर से विजय अनुसार के मामा के देहांत होने के बाद उनके दरवाजा से मुकाम देकर लौट रहे थे। तभी दसौती में रोड पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई।
सरकार से एससी एसटी के तहत मुआवजा देने की मैं मांग करता हूं। कैमूर में नियंत्रित वाहन ने न जाने कितनों की जान ले ली। प्रशासन को नियंत्रित वाहनों पर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं परिवार के साथ हर तरह से इस दुख की घड़ी में मजबूती से खड़ा हूं। जिला परिषद सदस्य ने गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देकर अंतिम संस्कार का पूरा व्यवस्था किया।