RPF की बड़ी कार्रवाई : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दो मानव तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
Two human smugglers arrested at Tatanagar railway station

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन चाइल्डलाइन पर आरपीएफ के उड़न दस्त ने दो मानव तस्करों को पकड़ा है । ये दोनों तस्कर नाबालिग बच्चों को काम करवाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम ले जा रहे थे। यहाँ कुल13नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया, जिसमें एक बच्चा और12बच्चियां शामिल हैं। सभी नाबालिग की उम्र तकरीबन13वर्ष से लेकर16वर्ष के बीच बताई गई हैँ। सभी नाबालिग जमशेदपुर से सटे पश्चिमी सिंहभूम जिले के निवासी है और दोनों तस्कर भी पश्चिम सिंहभूम जिले के ही हैं।


मामले की पूरी जानकारी देते हुए टाटानगर आरपीएफ अफसर इंचार्ज राकेश मोहन ने बताया की जांच के दौरान एक ही स्थान पर कई नाबालिग इकट्ठा पाए गए जबकि साथ में सिर्फ दो वयस्क मौजूद थे। पूछताछ में सटीक जवाब नहीं मिलने पर सभी को आरपीएफ थाना लाया गया ।

जहां गहन जांच में पता चला की सभी नाबालिग को काम दिलाने के नाम पर तमिलनाडु राज्य के सलेम लेकर जाया जा रहा थे। इसके बाद दोनों मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया,दोनों तस्करों का नाम सुनील और जमाबीरा हैँ। आरपीएफ के द्वारा न्यायिक प्रक्रिया को पूर्ण कर तमाम नाबालिगों को चाइल्डलाइन को सौंपा गया।