टुसू मिलन समारोह : चांडिल में 'कार्तिक मेला' का भव्य समापन, लोगों ने गीत संगीत का उठाया लुत्फ
Edited By:
|
Updated :23 Jan, 2026, 06:12 PM(IST)
चांडिल: बसंत पंचमी के मौके पर दो दिवसीय चांडिल अनुमंडल स्तरीय सार्वजनिक टुसू मिलन समारोह यानी 'कार्तिक मेला' का भव्य समापन हुआ. मेला में 50 हजार से अधिक संस्कृति प्रेमियों ने भाग लिया और जमकर आनंद उठाया.
मेला आयोजक कमिटी द्वारा टुसू एवं चौड़ल प्रेमियों को कुल 2 लाख रूपये नगद पुरस्कार दी गई. झड़ग्राम के शीला शिल्पी संप्रदाय के कलाकारों द्वारा झुमूर संगीत एवं रंगारंग नृत्य गीत प्रस्तुत की गई. वहीं, विधायक सविता महतो, आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, मुख्यमंत्री के मामा चारुचांद किस्कू, मेला के संस्थापक विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो और कमेटी के सदस्य द्वारा मुख्य अतिथि के लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
चांडिल से विजय कुमार की रिपोर्ट