त्रिकूट रोपवे मामले पर मंत्री सुदिव्य सोनू बोले : कहा-यह मामला हाईकोर्ट में है विचाराधीन, जब तक कोर्ट से कोई आदेश नहीं आता, तब तक रोपवे सेवा शुरु करना संभव नहीं
देवघर : जिले के मोहनपुर स्थित त्रिकूट पर्वत का रोपवे वर्ष 2022 से अब तक बंद है। हादसे के बाद चले लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन में 50 लोगों की जान बचाई गई थी जबकि चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही त्रिकूट रोपवे की सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। हादसे से जुड़ा मामला वर्तमान में उच्च न्यायालय में लंबित है इसलिए राज्य सरकार फिलहाल रोपवे को दोबारा शुरू नहीं कर सकती।
देवघर पहुंचे राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से कहा कि त्रिकूट रोपवे से संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जब तक न्यायालय की ओर से कोई आदेश या अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक रोपवे सेवा को शुरू करना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की मंशा त्रिकूट रोपवे को फिर से शुरू करने की है और सरकार न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रही है।
पर्यटन मंत्री ने आगे बताया कि आने वाले श्रावणी मेला के दौरान देवघर में पर्यटन बढ़ाने के लिए कई नई सुविधाएं बनाई जाएंगी। इससे न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी देवघर को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
अमर पाठक की रिपोर्ट----