Bhojpuri Film : सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत और नेहाश्री की फिल्म 'मोटकी दुल्हनिया 2’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Edited By:  |
Trailer release of superstar Vikrant Singh Rajput and Nehashree film Motki Dulhania 2

ENTERTAINMENT DESK:बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी से छा जाने वाले सुपर स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और खूबसूरत अभिनेत्री नेहाश्री की फिल्म 'मोटकी दुल्हनिया 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। साथ ही इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के तिथि की घोषणा भी कर दी गई है यानी दर्शक अब इस फिल्म को 21 दिसंबर 2024 को देख सकेंगे।

फिल्म की कहानी एक सामाजिक संदेश देती है, जिसमें यह दिखाया गया है कि प्यार और दिल की सच्चाई खूबसूरती से कहीं अधिक मूल्यवान है। फिल्म के गाने और संवाद बेहद मजेदार और दिलचस्प हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत ने अपनी शानदार अदाकारी से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे टीवी पर सबसे ज्यादा जीआरपी रेटिंग प्राप्त करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। विक्रांत की बेजोड़ भूमिका ने फिल्म को और भी दिलचस्प बना दिया है।


फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा कि "यह फिल्म एक खूबसूरत और दिलचस्प कहानी है, जो समाज के एक महत्वपूर्ण पहलू को उजागर करती है। इस फिल्म में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि इसमें मेरे किरदार को दर्शकों के दिलों तक पहुंचाने का बेहतरीन मौका मिला है। यह फिल्म एक संदेश देती है कि सच्चा प्यार और दिल की अच्छाई किसी भी बाहरी सुंदरता से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस फिल्म के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश ग्रहण करेंगे और फिल्म को भरपूर प्यार देंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि "नेहाश्री के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। उनकी अदाकारी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए। साथ ही फिल्म के गाने और संवाद भी बहुत ही मजेदार हैं, जो फिल्म के जादू को और बढ़ाते हैं।" विक्रांत ने यह भी कहा कि "इस फिल्म में मेरे किरदार के माध्यम से मैं दर्शकों तक एक खास संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतेगी।"

नेहाश्री ने भी अपनी अभिनय क्षमता से फिल्म को और आकर्षक बनाया है। फिल्म के निर्माता रवींद्र सिंह और निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। इस फिल्म का संगीत और गाने भी चर्चा का विषय बने हैं, जिनके गीतकार चंदन बाबू, नवीन श्रीवास्तव और राज बब्बर हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता आर-विज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि फिल्म के निर्माता रवींद्र सिंह और निर्देशक रितेश ठाकुर हैं। गीतकार चंदन बाबू, नवीन श्रीवास्तव, राज बब्बर और गायक पूजा सिन्हा, बीरबल बिहारी, ममता माशुम, राजन पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव हैं। पीआर ओ रंजन सिन्हा हैं।