Voting in Bihar : आज अभ्यर्थियों की किस्मत लिखेंगे मतदाता, जानिए किस जिले का क्या है हाल
पटना:-बिहार विधानसभा की122सीटों पर आज मतदान हो रहा है. शुरुआती2घंटों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे चरण में वोट डाले जा रहें हैं।20जिलों में122सीटों पर करीब3करोड़70लाख मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण,सीतामढ़ी,मधुबनी,सुपौल,अररिया और किशनगंज सहित नेपाल सीमा से सटे जिलों में मतदान होगा।
पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66 फ़ीसदी मतदान के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस चरण में भी अच्छी वोटिंग होगी।
इस चरण में तीन करोड़ 70 लाख से ज़्यादा मतदाता 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे।
दूसरे चरण की 122 सीटों में से 101 सामान्य श्रेणी की,19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
इस खास खबर में हम आपको अलग-अलग जिलों के मतदान केअपडेट के बारे में बताएंगे....
गयामें मतदान.....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गई है। वहीं सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध करें प्रबंध किए गए हैं।
गया जिले के 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है,जहां कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 69 हज़ार 435 है,जिनमें 15 लाख 63 हजार 126 पुरुष मतदाता है,जबकि 14 लाख 62 हजार 73 महिला मतदाता है. जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 36 है।

वहीं गया जिले में कुल 125 प्रत्याशीहैं,जिनके भाग्य का फैसला हो रहा है. वहीं कुल मतदान केंद्र 3866 बनाए गए हैं। सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। कहीं कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की गई है। कई जगहों पर मोटरसाइकिल से भी पेट्रोलिंग की जा रही है।

वहीं गया शहर के रमना रोड स्थित राजकीय कन्या प्लस-2 विद्यालय के बूथ संख्या 41 पर मतदान करने आए मतदाता सुनील कुमार ने बताया कि इस बार बूथ पर अच्छी व्यवस्था की गई है। कहीं कोई परेशानी नहीं है। हमने अपने मत का प्रयोग किया है। विकास के मुद्दे के साथ मतदान कर रहे है। ऐसा प्रत्याशी जो हमारे क्षेत्र का विकास करें,सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं,ऐसे ही प्रत्याशी को हमलोग चुन रहे हैं। कहीं कोई परेशानी नहीं है। हम और लोगों से भी अपील करेंगे कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
बांका में मतदान.....
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बांका जिले के पांच बिधानसभा मे मतदान शुरू हो गया हैlबांका जिले में कुल 14 लाख 51 हजार 596 मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगेl

बांका जिले में पांच विधानसभा के 58 प्रत्याशी मैदान में हैlमतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है सभी मतदान केंद्र पर केंद्रीय पारा मिलेट्री फ़ोर्स की तैनाती की गयी हैlमतदान केंद्र लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई हैl
बेतिया में मतदान.....
खबर बेतिया से है जहा आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है।

बेतिया विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ताराबाग बानुछापर में लंबी कतार में लोग अपना मतदान करने के लगे हुए है लोगों का कहना है कि विकास के मुद्दे को लेकर हम अपना मतदान कर रहे है।

बगहा में मतदान.....
बगहा में दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। पश्चिम चंपारण के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। जिले में करीब 27 लाख महिला और पुरुष मतदाता हैं,जो 72 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। बगहा संवाददाता राकेश कुमार सोनी ने बगहा के चखनी रजवटिया बूथ संख्या 194 पर मतदाताओं से बात किया । जिसमें महिलाओं की भागीदारी काफी उत्साहवर्धक देखी गई।

वहीं नरकटियागंज विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय हरसरी स्थित बूथ संख्या 221 पर केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने अपने मत का प्रयोग किया। सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बन रही है,विकसित बिहार विकसित भारत के लिए मतदान की है और लोगों से अपील भी कर रहे हैं।
नवगछिया में मतदान.....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गई है।

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रही है,चुनाव आयोग द्वारा सभी प्रकार के व्यवस्था मतदान केंद्र पर किया गया है,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है।