रिश्तेदार से मिलना पड़ा परिवार को भारी : लाखों के जेवर-नकदी लेकर फरार हुए चोर
दानापुर:- दानापुर में घर में ताला लगा कर रिश्तेदार से मिलने जाना एक परिवार को भारी पड़ गया। चोरों ने बंद घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कमरे में रखे गोदरेज और अलमीरा तोड़ कर उसमें रखे लगभग एक लाख पचास रुपए नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर आराम से मौके से फरार गए। घटना थाना क्षेत्र के इमलीतल वार्ड संख्या24 की है। जहा वार्ड संख्या24 निवासी मोहम्मद जावेद उर्फ गुड्डू अपने पूरे परिवार के साथ चार दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के यहां चंडीगढ़ गए हुए थे। शुक्रवार की सुबह जबमोहल्लेवाले गली में टहलने के लिए निकले तो देखा कि मोहम्मद जावेद के घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

जिसके बाद मोहल्लेवासी इस बात की जानकारी पास में रहे वाले उनके रिश्तेदार रियाज अहमद को दी।घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे मोहल्लेवासी के साथ घर के अंदर गए। घर के अंदर जाकर देखा कि घर के दूसरे तल पर बने कमरे का ताला टूटा हुआ है। उसने रखे गोदरेज और अलमारी टूटा हुआ है।इसके साथ ही कमरे में पूरा सामान बिखरा हुआ है।जिसके बाद रियाज अहमद ने इस बात की जानकारी स्थानीयथाना के साथ ही पीड़ित परिवार को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

इस बाबत पीड़ित के रिश्तेदार रेयाज अहमद ने बताया कि मोहम्मद जावेद उर्फ गुड्डू के घर का ताला तोड़ चोरों ने चोरी कर ली है। मोहम्मद जावेद अपने रिश्तेदार से मिलने चंडीगढ़ गए हुए है। कॉल करने पर उन्होंने बताया है कि उनके गोदरेज में डेढ़ लाख रुपए नगद और उनकी पत्नी के सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे। कितने की सोने चांदी के जेवरात रखा हुआ था उनके आने के बाद ही आकलन की जा सकेगी। आगे उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिसिया गस्ति बहुत कम होता है।

कुछ दिन पूर्व भी घर के सामने टेंट के गोदाम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लगातार हो रही चोरी से स्थानीय लोग भय में माहौल में है। इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए है। आवेदन मिलने के बाद आगे की करवाई की जायेगी।
दानापुरसेअभय राज