Bihar News : शिक्षक ने प्रेमिका का पहले कराया जेल से बेल फिर स्कूल बुलाया और जबरन बनाया संबंध

Edited By:  |
Reported By:
The teacher first got his girlfriend released from jail and then called her to school and forcibly had sex with her.

वैशाली:-खबर वैशाली से है जहाँ शिक्षा के मंदिर में जबरन रासलीला रचाने को लेकर जमकर बवाल हुआ।जिसमें आरोपी शिक्षक ने स्कूल कार्यालय में ही अपनी प्रेमिका के साथ जबरन सम्बंध बनाने का प्रयास कियाजिसका विरोध करने पर आरोपी शिक्षक ने अपनी प्रेमिका की पिटाई कर दी।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव स्थित बेसिक स्कूल की है। मारपीट और जबरन सम्बंध बनाने के प्रयास के मामले में पीड़ित महिला ने दो शिक्षकों पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है,जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घायल महिला को ईलाज के लिए ईलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया,जिसे बेहतर ईलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि बेसिक स्कूल में अचानक बच्चे शोर मचाते हुए भागने लगे जिसे देख कर ग्रामीण विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा बंद था और अंदर से महिला के चीखने की आवाज आ रही है।ग्रामीणों ने जब जबरन दरवाजा खुलवाया तो अंदर कमरे में हाजीपुर के जढूआ निवासी शिक्षक आलोक आनंद और पातेपुर के बाजीपुर गांव निवासी शिक्षक विपिन कुमार महिला से मारपीट कर रहे थे।महिला के शरीर से खून बहता देख ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दीजिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।


वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि उसके पति की दो साल पहले मौत हो गई है,जिसके बाद आजीविका चलाने के लिए वह आरोपी शिक्षक आलोक आनंद के हाजीपुर स्थित किराये के मकान में रहने लगी और झाड़ू पोछा कर अपना गुजर बसर कर रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी शिक्षक ने कई बार उसके साथ शारिरिक सम्बंध भी बनाया और जब इसकी जानकारी आरोपी शिक्षक की पत्नी को हुई तो उसने मुकदमा कर दिया जिसमें वह जेल भी गई लेकिन चार माह जेल में रहने के बाद शिक्षक आलोक आनंद ने ही उसका बेल करवाया।

महिला ने बताया कि शिक्षक आलोक आनंद ने ही फोन कर उसे विद्यालय बुलाया था जिसके बाद शिक्षक विद्यालय में ही उसके साथ सम्बंध बनाने की जिद करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसने अपने एक सहयोगी शिक्षक के साथ मारपीट की और चाकू से भी हमला कर दिया। वहीं महुआ एसडीपीओ इस पूरे मामले की जांच कर रहे है और हिरासत में लिए गए शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है।