सुपौल में सर्राफा ज्वेलर्स से 25 लाख की चोरी : राघोपुर थाना से 500 मीटर दूर वारदात, 5 दिन पहले खुला था शोरूम

सुपौल:-सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में5 दिन पहले खुले सर्राफ ज्वेलर्स नामक शोरूम से25 लाख रुपये के ज्वेलरी चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना राघोपुर थाना से महज500 मीटर दूर की है। वारदात के दौरान शोरूम से सारे जेवरात और सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर तक चोर खोल ले गए। घटना के कई घंटे बाद पहुंची राघोपुर थाने की पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी को संबंधित कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढाने के लिए थाने पर बुलाया है।
इधर, घटना को लेकर भाजपा नेता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अन्य ने थानेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रतिनिधियों का कहना है कि थानाध्यक्ष को कई बार गश्ती बढ़ाने को कहा गया था, लेकिन उसपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया और आज इतनी बड़ी घटना हुई है।
भाजपा नेता बैद्यनाथ भगत, उमेश गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख महेंद्र गुप्ता सहित अन्य ने बताया कि चुनाव का समय है, सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से यह घटना सुनियोजित प्रतीत हो रही है।