Bihar News : कटिहार में कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

Edited By:  |
Reported By:
The Congress party's foundation day was celebrated with great fanfare in Katihar.

कटिहार।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कटिहार जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जहां जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इसके बाद सभी कांग्रेसजन पदयात्रा करते हुए कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम पहुंचे, जहां झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया। पूरे परिसर में कांग्रेस के झंडे और नारों से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।


इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आज़ादी दिलाने और आज़ादी के बाद राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने गांधी, नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र, गरीबों और कमजोर वर्गों की आवाज़ को मजबूत किया है।


कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने और जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया।


इस मौके पर पंकज तम्बाकू, महिला जिला अध्यक्ष आम्रपाली यादव, प्रदीप कुमार पासवान, इजहार अली, मेजर जमाल, सऊद आलम,अल्तमश दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।