खिलाड़ी परेशान तो मंत्रालय बेचैन : फिर चेहरे पर कुछ ऐसे लौटाई मुस्कान, जानें क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
tennis khiladi pareshan to ministry bechain

DESK : भारत की मशहूर टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा (Manika Batra) की खोई मुस्कान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने लौटा दी है। दरअसल पेरू से लौटते समय हवाई यात्रा के दौरान ही मनिका बत्रा का खेल उपकरणों से भरा सामान खो गया था जिसे लेकर उन्होंने सरकार से मदद मांगी थी।


खेल उपकरणों से भरा सामान खो जाने के बाद मनिका बत्रा (Manika Batra) ने ट्वीट कर सरकार से सहायता मांगते हुए लिखा कि @KLM से अविश्वसनीय निराशा! बिजनेस क्लास की उड़ान में प्राथमिकता-टैग वाला सामान खो गया, जिसमें आगामी टूर्नामेंट के लिए मेरी आवश्यक खेल किट भी शामिल थी। हवाई अड्डे पर कर्मचारियों के पास कोई जवाब या कोई समाधान नहीं था और उन्हें पता नहीं था कि मेरा बैग कहां है। @JM_Scindia सर कृपया मदद करें।

ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की और उनका सामान वापस दिलाने में मदद की। जेएम सिंधिया के कार्यालय ने कहा, “सूटकेस दिल्ली जाने वाले कंटेनर में रख दिया गया है। हम आज की उड़ान से इसके आगमन की उम्मीद करते हैं, जो कल 01:55 बजे उतरने वाली है।”

वहीं अब सामान मिलते ही पैडलर मनिका बत्रा ने तब मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “त्वरित कार्रवाई करने और मेरा सामान प्राप्त करने में मेरी मदद करने के लिए सिंधिया सर और उनके कार्यालय को बहुत-बहुत धन्यवाद।