BIHAR POLITICS : तेजस्वी सूर्या ने किया भाजपा युवा शंखनाद सम्मेलन का उद्घाटन,बोले- मौजूदा सरकार को फिर से लाना है जरूरी...

Edited By:  |
Tejasvi Surya inaugurated the BJP Yuva Shankhnaad Sammelan, said- it is necessary to bring back the current government...

टना:- भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या आज बिहार में आयोजित भाजपा युवा शंखनाद सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। गोपालगंज से यह कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है जो पूरे बिहार भर में युवाओं को एनडीए के प्रति जागरूक करेगी। तेजस्वी सूर्या ने कहा यह चुनाव युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है एक दशक से बिहार में जो विकास हो रहा है उसे जारी रखने के लिए मौजूदा सरकार को फिर से लाना जरूरी है।

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार में जनता को गुमराह कर रहे हैं, यह लोग आम युवा के भविष्य के लिए नहीं अपने भविष्य के लिए काम कर रहे हैं गैर कानूनी तरीके से लोगों के संपत्ति को लूटा है उसे बचाने के लिए यह सत्ता में आना चाहते हैं।


तेजस्वी यादव के माई बहन योजना को लेकर बिहार में लोगों से फॉर्म भरवने पर तेजस्वी सूर्या ने कहा यह सिर्फ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं बिहार के लोगों के साथ। जब खुद सत्ता में थे तो जनता के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ लूटने की सिवा। लोगों को गुमराह कर फर्जीवाड़ा करने के लिए फॉर्म भरा रहे हैं, मेरी सलाह है लोग बच के रहे। बिहार में गरीबी का कारण राजद का शासन काल रहा है।

एनडीए राष्ट्रपति उम्मीदवार की जीत पर तेजस्वी सूर्या ने कहा यह एनडीए की बहुत बड़ी जीत है मैं उन्हें बधाई देता हूं।

पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट