Team India Squad : आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को मिली कमान
SPORTS DESK :आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा की गई है। बड़ी बात ये है कि इस सीरीज से 'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी हो रही है।
आयरलैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को तरजीह
लंबे वक्त से जख्मी जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हो रही है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया की बागडोर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही संभालेंगे। 15 सदस्यीय इस टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इसप्रकार है :
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
to lead for Ireland T20Is.
— BCCI (@BCCI)
Team - Jasprit Bumrah (Capt), Ruturaj Gaikwad (vc), Yashasvi Jaiswal, Tilak Varma, Rinku Singh, Sanju Samson (wk), Jitesh Sharma (wk), Shivam Dube, W Sundar, Shahbaz Ahmed, Ravi Bishnoi, Prasidh Krishna, Arshdeep…
टीम इंडिया खेलेगी तीन टी-20 मैच
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पांच दिनों के अंदर ही तीन टी-20 मैच खेलने हैं। ये मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाने हैं। ये तीनों मुक़ाबले डबलिन में खेले जाएंगे। आयरलैंड दौरे पर टीम में शामिल उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्हें चीन में होने वाले एशियाई खेलों में भाग लेना है।
बुमराह और कृष्णा की वापसी
बड़ी बात ये है कि इस सीरीज से जयप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो रही है। ये टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज़ है। जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से जूझ रहे थे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबे वक्त से इंजर्ड थे।