ताला मरांडी ने झामुमो का थामा दामन : भाजपा से इस्तीफा देने के बाद साहेबगंज में मुख्यमंत्री के समक्ष झामुमो में हुए शामिल
Edited By:
|
Updated :11 Apr, 2025, 03:04 PM(IST)
Reported By:
साहेबगंज: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और झामुमो में शामिल हो गये. ताला मरांडी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
ताला मरांडी साहेबगंज में भाजपा से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के समक्ष झामुमो का दामन थाम लिया है. आज उन्होंने सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया. इसके बाद शुक्रवार को साहेबगंज के बरहेट फुटबॉल मैदान में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने झामुमो में शामिल हुए.