टेबल टेनिस में बेतिया के ईशान शर्मा का जलवा : सहरसा के हिमांशु को मिला दूसरा स्थान, पटना की बिटिया का कमाल

सहरसा : बिहार टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा आयोजित प्रथम रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पिछले तीन दिनों में लगभग 250 मैच खेले जा चुके हैं। प्रतियोगिता संबंधी विषयों पर जानकारी देते हुए सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि अंडर 13 बालक वर्ग में बेतिया के ईशान शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ईशान ने इस मैच को 3-0 से जीता।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के बीच हर्ष का माहौल है। रोशन सिंह धोनी ने कहा कि अंडर 13 बालक के विजेता ईशान शर्मा आई०ए०एस० कुंदन कुमार एवं आई०ए०एस० पलका सहनी के पुत्र हैं। ईशान शर्मा को टेबल टेनिस के अंडर 13 बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सहरसा के जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने बिहार के रेसिडेंट कमिश्नर आई०ए०एस० कुंदन कुमार को सहरसा आने पर स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
रोशन सिंह धोनी ने आगे बताया कि U- 13 बालक वर्ग में हिमांशु कुमार सहरसा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 बालिका वर्ग में कुमारी अनन्या पटना विजेता रही जबकि मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा उप विजेता रही। इस मैच को कुमारी अनन्या ने 3- 0 से जीता। अंडर 17 बालक वर्ग में कुमार हर्षित पटना विजेता एवं सैकब दास पटना उपविजेता रहे । इस मैच को कुमार हर्षित ने 3-0 से जीता ।अन्य आयु वर्ग का मैच अभी चल रहा है । स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के बीच हर्ष का माहौल है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला टेबल टेनिस संघ सहरसा के अध्यक्ष विवेक विशाल ,उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू, सचिव रोशन सिंह धोनी, संयुक्त सचिव संतोष कुमार झा, जिला टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष कुमार रुपेश ,जिला टेबल टेनिस संघ के प्रशिक्षक चिंटू चंदन, आयोजन समिति सदस्य श्वेतांबर कुमार गोलू,जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव दीपक कुमार, जिला शूंटिंग एसोसिएशन के सचिव त्रिदिव कुमार सिंह ,जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला रस्सा -कस्सी संघ के सचिव विप्लव रंजन ,जिला तैराकी की संघ के सचिव चंदन कुमार ,जिला योग संघ के सचिव अमन कुमार सिंह ,जिला कुश्ती संघ सचिव हरेंद्र सिंह मेजर आमोल लाभ , विवेकानंद सिंह ,रमन कुमार, आनंद सिंह रमन कुमार आदि तन मन से लगे हुए है।
उन्होंने बताया कि आज देर रात तक U-17,U-19 आयु वर्ग के सभी खिलाड़ियों का फाइनल मैच खेला जाएगा । आयोजन समिति के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया की इस आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मुख्य निर्णायक अटाणु चटर्जी पटना सहायक निर्णायक के रूप में प्रदीप श्रीवास्तव मधेपुरा, प्रदीप शंकर मिश्रा बेगूसराय, मुकेश कुमार चुन्नू एवं रवि प्रकाश समस्तीपुर ,चंदन कुमार चिंटू सहरसा, अहसान अहमद बेगुसराय को बिहार टेबल टेनिस संघ ने निमित किया है। इस आशय की जानकारी जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने दिया ।