ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला नालंदा : अपराधियों ने उप सरपंच पति को भूना, इलाके में फैली सनसनी
नालंदा : खबर है नालंदा से जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेख़ौफ़ अपराधियों ने उपसरपंच पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वहीँ वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी आराम से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
मामला नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां कोरामा पंचायत के उपसरपंच पति ललित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना उस वक्त हुई जब वो ससुराल से अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की अहले सुबह घात लगाए अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
वहीँ घटना के बाद डीएसपी हिलसा ने बताया कि उपसरपंच पति ललित यादव कल अपने ससुराल गए हुए थे। जब वह लौट रहे थे, इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। अभी इस घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच चल रही है।
}