स्वतंत्रता दिवस 2025 : मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा स्थित पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन
चाईबासा: झारखंड के मंत्री दीपक बिरुवा ने चाईबासा स्थित पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया. उन्होंने फूलों से सजी खुली जिप्सी से परेड का निरीक्षण किया. इससे पहले मंत्री दीपक विरुवा ने पुलिस लाइन स्थित स्मारक सहित विधि आजादी के लिए संघर्ष करने वाले शहीदों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी.
मंत्री दीपक विरुवा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और जनता को जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के योजना की जानकारी दी एवं उपलब्धियां को बताया. उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की एवं जिला प्रशासन से सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. सीआरपीएफ जिला पुलिस महिला पुलिस स्काउट गाइड सीसी महिला बल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई और मार्च पास्ट किया गया. इस मौके पर डीआईजी प्रधान मनोरंजन, डीसी चंदन कुमार, एसपी राकेश रंजन सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं आम और खास लोग उपस्थित रहे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--