BREAKING NEWS : पटना एयरपोर्ट से संदिग्ध महिला गिरफ्तार

Edited By:  |
Suspected woman arrested from Patna airport

पटना:- पटना एयरपोर्ट पर एक संदिग्धमहिलाको गिरफ्तार किया गया है जिसके पास सेतीन मोबाइल माचिस पूजा के समान गुड़िया बरामद हुआ है। बता दे किसीआईएसएफ के द्वारा महिला को पूछताछ में पकड़ा गया।जिसके बाद उनकी बैक की जांच की गई जिसमें कुछ अवांछित चीजों को पाया गया जिसमें तीन मोबाइल माचिस पूजा के समान गुड़िया बरामद हुआ है।


जिसके बाद हवाई अड्डा थाना को सूचना देने पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गई है। संदिग्ध महिला द्वारा इस पूरी जांच पर कोई बयान नहीं दिया गया है। पुलिस के अनुसार पिछले तीन दिनों से महिला एयरपोर्ट पर लगातार आ रही थी,जिसके आधार पर सीआईएसएफ को शक हुआ और उसकी जांच की गई तो आज मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट