टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कप्तान : इन्हें मिल सकता है बड़ा मौका, BCCI जल्द करेगा ऐलान

Edited By:  |
 Suryakumar Yadav can become captain for Ireland tour

SPORTS DESK : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इसके बाद तीन वन-डे और 5 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाएगी।


टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया कप्तान

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया तीन T-20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल सकता है। दरअसल, आयरलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा लिहाजा इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल सकता है। हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में कौन टीम इंडिया की कमान संभालेगा।


सूर्यकुमार को मिलेगी कमान!

रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे पर मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं। वे इस वक्त टी-20 टीम के उपकप्तान भी हैं।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

गौरतलब है कि आयरलैंड दौरे के तुरंत बाद भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां उसे एशिया कप में हिस्सा लेना है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को है। ये मैच कैंडी में खेला जाएगा लिहाजा सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।