सुरक्षा में बड़ी चूक : पटना सिविल कोर्ट में हथियार के साथ घुसे 2 अपराधी, 1 गिरफ्तार

Edited By:  |
suraksha mai badi chuk

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां व्यवहार न्यायालय परिसर पटना में हथियार के साथ 2 बदमाश घुस गए. गेट पर नियमित जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक बदमाश को पिस्टल के साथ पकड़ा है. वहीं उसका साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग गया.

घटना की सूचना मिलते ही पटना सिविल कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई. व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं और लोगों में दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही डीएसपी टाउन 2 मौके पर पहुंचे और पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने लगे. वहीं कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई.