सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता : चाईबासा में बड़ी मात्रा में गोला बारुद, नक्सली उपयोग की सामग्री बरामद, नक्सली कैंप किया गया ध्वस्त

Edited By:  |
suraksha balon ko mili badi safalta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां गोइलकेरा के हाथी बुरु स्थित जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला बारुद और नक्सलियों के उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों ने 1 नक्सली डंप कैंप को भी ध्वस्त किया है. बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया गया है.

प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओवादी ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा,छोटा कुईड़ा,मारादिरी,मेरालगड़ा,हाथीबुरू,तिलायबेड़ा बोयपाईससांग,कटम्बा,बायहातु,बोरोय,लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी,राजाबासा,तुम्बाहाका,रेगड़ा,पाटातोरब,गोबुरू,लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियार / गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई,जिसके आलोक में दिनांक 18.03.2025 को गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.

अग्रेतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक 18.03.2025 को गोईलकेरा थानान्तर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच वन क्षेत्र में 01 (एक) नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त के साथ-साथ बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. साथ ही उक्त नक्सल डम्प से भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया,जिसे विधिवत जब्त किया गया.

संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामदगीः-

1. केन आई०ई०डी०-02 नग (प्रत्येक लगभग 04 किलोग्राम)

2. कॉर्डेक्स वायर-20 मीटर

3. इलेक्ट्रिक स्विच-50 नग

4. स्प्लिंटर-01 किलोग्राम लगभग

5. सिरिंज 40 पीस

6. इलेक्ट्रिक वायर (02 एम०एम०) - 100 मीटर

7. इलेक्ट्रिक वायर (04 एम०एम०)-20 मीटर

8. अन्य दैनिक उपयोग की सामान.

अभियान दल में शामिलः-

1. चाईबासा जिला पुलिस

2. सी०आर०पी०एफ० 60BN.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---