तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी : समर्थकों ने जिंदाबाद के नारों से किया उनका भव्य स्वागत
Edited By:
|
Updated :23 Nov, 2025, 05:47 PM(IST)
मुंगेर:-बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज तारापुर विधानसभा पहुंचे। चुनाव जीतने के बाद यह उनका तारापुर का पहला आगमन है। संग्रामपुर में बने हेलीपैड पर उतरते ही हजारों समर्थकों ने सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारों से उनका भव्य स्वागत किया। सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

संग्रामपुर से सम्राट चौधरी ने रोड शो की शुरुआत की और पूरे विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं का आभार जताया। वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सरकार बिहार के विकास के लिए बनी है। अब सभी को विकास के लिए मिलकर काम करना है। दौरे के उपरांत वे अपने पैतृक आवास में विश्राम करेंगे और कल दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद पटना लौट जाएंगे।