सुपौल में अपराधी बेखौफ : लूट के दौरान मजदूर की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
supoul mai aparadhi bekhof

सुपौल: बड़ी खबर बिहार केसुपौल से है जहां जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के लालपट्टी-तुलापट्टी के बीच सड़क पर आम के बगीचे के पास अज्ञात अपराधियों ने एक मजदूर की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार सुबह 11 बजे से सड़क जाम कर दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतक विकास यादव शुक्रवार देर शाम सिंघेश्वर से टेंट का काम करने के बाद घर लौट रहा था.इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने पिपरा थाना क्षेत्र के लालपट्टी-तुलापट्टी के बीच सड़क पर उसे रोका और उसके पास मौजूद मोबाइल,रुपये एवं बैग लूट लिया. जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शव गांव पहुंचते ही शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एनएच-327ई को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. रोड जाम के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. लोग हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

विकास यादव की हत्या से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है. हेडक्वार्टर डीएसपी सह सुपौल के प्रभारी डीएसपी सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि मृतक के सीने में गोली लगी है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. फिलहाल घटना स्थल के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--