सुपौल में अमित शाह की गर्जना : “कमल और तीर पर बटन दबाकर जंगलराज को लौटने से रोकिए”, कहा-सुपौल को करेंगे बाढ़ मुक्त
सुपौल: जिले के निर्मली विधानसभा क्षेत्र के लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमराही मैदान में शनिवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव का हाथ पकड़कर आगे तक ले गए और निर्मली विधानसभा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव,पिपरा के विधायक रामविलास कामत तथा छातापुर के भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू के समर्थन में वोट मांगा.
सभा की शुरुआत में अमित शाह ने जोश भरे अंदाज में जनता से कहा कि“मेरे साथ बोलिए भारत माता की जय! सुपौल वालों की आवाज क्यों धीमी है?एनडीए की सरकार बनानी है या नहीं?मोदी जी और नीतीश बाबू का हाथ मजबूत करना है या नहीं?”उनके इस उद्घोष पर सभा स्थल जयघोष से गूंज उठा.
उन्होंने कहा कि कल आधे बिहार में मतदान हो चुका है और एनडीए को भारी समर्थन मिला है. शाह ने दावा किया कि“कल के मतदान में राहुल बाबा की दुकान बंद होने वाली है,बिहार की जनता ने जंगलराज के दिन याद कर अब विकास का साथ देने का मन बना लिया है.”
अमित शाह ने आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष फिर से बिहार में जंगलराज लाने की साजिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि“आरजेडी ने शहाबुद्दीन और जमान उद्दीन के बेटों को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि वे आतंक और अपराध की राजनीति को फिर से जिंदा करना चाहते हैं. अगर जरा भी गलती हुई तो बिहार फिर से उसी अंधेरे दौर में लौट जाएगा.”
सभा में उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः निर्मली,पिपरा और छातापुर के प्रत्याशियों को मंच पर बुलाते हुए जनता से अपील की कि“तीर और कमल छाप पर बटन दबाकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं.”शाह ने कहा कि बिहार में केवल एनडीए ही स्थिर सरकार और विकास दे सकता है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने सुपौल जिले और कोसी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कोसी-मेची परियोजना से पूरा सीमांचल और कोसी क्षेत्र बाढ़ मुक्त होगा. उन्होंने वादा किया कि“नेपाल से आने वाली नदियों के पानी को जोड़कर खेतों तक पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम होगा,ताकि किसान बाढ़ की जगह समृद्धि की फसल उगाएं.”
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और आने वाले वर्षों में“बाढ़ मुक्त,अपराध मुक्त और पलायन मुक्त बिहार”बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि“यह मोदी जी की सरकार है,जो गरीब के घर बिजली,गैस,और आवास देती है. दूसरी ओर,जंगलराज वाले लोग केवल अपने परिवार का विकास करते हैं.”
सभा के अंत में शाह ने कहा कि“सुपौल वालों,याद रखना,अगर गलती से भी जंगलराज लौट आया तो विकास रुक जाएगा. इसलिए इस बार कमल और तीर पर ही बटन दबाइए और बिहार को आगे बढ़ाइए.”
सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. मंच पर विजेंद्र प्रसाद यादव,सांसद दिलेश्वर कामत,भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार रूसी,जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव,पूर्व सांसद विश्वमोहन मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
अमित शाह ने अंत में सुपौल की जनता को संबोधित करते हुए कहा — “मैं इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं — विष्णु धाम, कपिलेश्वर, तिलेश्वरनाथ और ज्वालामुखी मैया के चरणों में नमन करता हूं. अबकी बार ऐसा जनादेश दीजिए कि बिहार में स्थिर और मजबूत एनडीए सरकार बन सके.”