सुमित हत्याकांड का खुलासा : चाईबासा पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त 2 अपराधियों को दबोचा
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित यादव हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीपीओ सदर बाहमन टूटी ने अपने मामले में एसडीपीओ सदर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस हत्याकांड में 5 अपराधी शामिल थे. आपसी रंजिश को लेकर सुमित यादव की हत्या की गई. पुलिस ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों में अभिजीत अधिकारी और सौरव राज उर्फ विक्टर शामिल है. जल्द इस हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे तीन अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी सदर तरुण कुमार भी मौजूद रहे.
सीडीपीओ बाहमन टूटी ने बताया कि
दिनांक-13.07.2025 की रात करीब 09.45 बजे सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में सुमित सिंह यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस संदर्भ में राज कुमार सिंह यादव के फर्द बयान के आधार पर सदर थाना कांड सं0-56/25 दिनांक-14.07.2025 धारा-103(1)/303(2)/3 (5) भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया. मामले में एसपी के निर्देशानुसार अनुमडल पुलिस पदाधिकारी सदर,चाईबासा के नेतृत्व में इस कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया,जिसने सदर थाना प्रभारी चाईबासा,मुफ्फसिल थाना प्रभारी चाईबासा,सदर थाना,चाईबारसा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे. घटनास्थल एवं उसके आस-पास केCCTVके अवलोकन,तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना/ आसूचना से इस कांड में सम्मिलित 05 अपराधकर्मियों की पहचान की गई.
विशेष टीम के द्वारा लगातार छापेमारी कर इस कांड में शामिल अपराधी अभिजीत अधिकारी,उम्र 28 वर्ष,पिता स्वर शिव दास अधिकारी,सार) छोटा नीमडीह,थाना सदर,चाईबासा एवं वर्तमान पता दुम्बीसाई यमुना निवास में पुतकर देवगम के घर में किरायेदार थाना मुफ्फाशिल,जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा (झारखंड) (2) सौरभ राज उर्फ विक्टर उम्र-20वर्ष,पिता सुनील कुमार सिन्हा,सा न्यू कॉलोनी दुगरी नियर नेहरु चौक,थाना- मुफ्फसिल,जिला- पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा (झारखंड) की गिरफतारी की गई. इन्होने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किये. घटना का कारण अभियुक्तों एवं मृतक के बीच पूर्व का रंजिश की बात प्रकाश में आई है. अभियुक्त अभिजीत अधिकारी के निशानदेही पर अभियुक्त के द्वारा घटना के वक्त पहने गये शर्ट,जिस पर मृतक सुमित सिंह यादव का खून लगा हुआ है,जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. घटना में शामिल अन्य तीन (03) अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पताः
1 अभिजीत अधिकारी उम्र 28 वर्ष,पिता स्य० शिव दास अधिकारी,सा० छोटा नीमडीह,थाना सदर चाईबासा एवं वर्तमान पाला तुम्बीसाई यमुना निवास में पुतकर देवगम के घर में किरायेदार थाना मुफ्फसिल जिला- पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा (झारखंड).
2. सौरभ राज उर्फ विक्टर,उम्र 20 वर्ष,पिता सुनील कुमार सिन्हा,सा०-न्यू कोलोनी दुगरी नियर नेहरु चौक,थाना मुफ्फसिल,जिला- पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा (झारखंड).
जब्त सामानों का विवरण:
1 अभियुत अभिजीत अधिकारी के द्वारा घटना के वक्त पहने गये सर्ट,जिस पर मृतक सुमित रिसंह यादव का खून लगा हुआ है.
विशेष छापेमारी दल के सदस्यः
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर चाईबासा.
2. थाना प्रभारी सदर,चाईबासा.
3. थाना प्रभारी मुफस्सिल,चाईबासा
4. सदर थाना,चाईबासा के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट-