Bihar News : तेज रफ्तार कार ने बारातियों को रौंदा,तीन की मौत,16 गंभीर
लौरिया:-बिहार एनएच 727 मुख्य मार्ग के सिसवनिया पंचायत के बिशनपुर के पास देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 16 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर बारातियों की भीड़ में घुस गई, जिससे मौके पर चीख–पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल लौरिया सामुदायिक अस्पताल भेजा गया ।

घटना के बाद लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी भीड़ उमड़ गई। स्थिति इतनी अस्त-व्यस्त थी कि कई घायलों की पहचान और सही संख्या का पता लगाने में भी दिक्कत आई । इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान बिशनपुर निवासी दिनेश कुमार (पिता–मुंशी कुशवाहा) के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बारात नरकटियागंज के मलदहिया पोखरिया से किशनपुर पहुंची थी। देर रात कार्यक्रम स्थल के पास सड़क किनारे खड़े बारातियों को तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है,जबकि स्थानीय लोगों ने चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इलाके में घटना को लेकर तनाव और शोक का माहौल बना हुआ है।