Bihar News : तिब्बत मोनेस्ट्री में 14वें दलाई लामा के नोबेल शांति पुरस्कार की 36वीं वर्षगांठ पर विशेष समारोह, लंबी आयु के लिए की गई प्रार्थना
बोधगया:-बोधगया स्थित तिब्बत मोनेस्ट्री में सोमवार को14वें बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त हुए36वर्ष पूरे होने पर विशेष समारोह आयोजित किया गया। वर्ष1989में10दिसंबर को दलाई लामा को वैश्विक शांति, करुणा और मानवाधिकारों के प्रति उनके योगदान के लिए दुनिया का प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था। इसी उपलक्ष्य में आज मोनेस्ट्री परिसर में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मोनेस्ट्री के प्रबंधक लांजी बाबा ने बताया कि यह अवसर बौद्ध समाज के लिए अत्यंत गौरव का प्रतीक है। दलाई लामा की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने और विश्व में शांति के संदेश को मजबूती देने के लिए आज विशेष दीर्घायु प्रार्थना (लॉन्ग लाइफ प्रेयर) की गई।
कार्यक्रम में बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों से लगभग500भिक्षु और श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। विदेशी और भारतीय भिक्षुओं ने एक साथ मंत्रोच्चार कर दलाई लामा की उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घ आयु की कामना की। पूरा परिसर प्रार्थना और शांतिपूर्ण माहौल से गुंजायमान रहा।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल पर कि दलाई लामा जी के जनवरी में बोधगया आने की चर्चा हो रही है, इस पर लांजी बाबा ने स्पष्ट कहा—“ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, यह सिर्फ अफवाह है।” कार्यक्रम का समापन पारंपरिक प्रार्थना और सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट