Bihar News : छठ पूजा के दौरान डूबने से छह युवकों की मौत

Edited By:  |
Six youth died due to drowning during Chhath Puja

मोकामा:- पूरे बिहार में छठ पर्व का समापन हो गया वहीं पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल में आज का दिन एक काल का दिन साबित होने जा रहा है।अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल6 युवकों की मौत छठ के दौरान घाट पर डूबने से हो गई। बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही में तीन युवक डूब रहे थे जिसमें एक को तो बचा लिया गया वहीं दो कि डूब कर मौत हो गई। बख्तियारपुर के सबनिमा में एक की मौत डूब कर हो गई।

घेाषबरी में एक दुखद घटना घटी है जहां छठ घाट पर अर्धय देने गया युवक तालाब में डूब गया जिसे स्थानीय स्तर पर निकाला गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोषबड़ी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक पैजना गांव का निवासी बताया जा रहा है, जिसका नाम अजीत राय और उम्र14 साल था। वहीं समयागढ़ के कुर्मी चक में एक युवक डूबा है जिसकी तलाश जारी है दूसरी और मराची थाना क्षेत्र के बाद पुर गांव में भी14 वर्षीय रॉकी कुमार की डूबकर मौत हुई है और अभी तक लाश बरामद नहीं हो सकी है।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और मातम का माहौल छा गया है। बता दे कि बाढ़ अनुमंडल में कुल6 की मौत अभी तक हो चुकी है।