सीताराम रुंगटा चेस लीग रुंगटा गार्डन में संपन्न : डीसी और डीडीसी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ, उत्कृष्ट प्रतिभागी को किया गया पुरस्कृत

Edited By:  |
sitaram rungta ches leag rungta garden mai sampanna

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में रुंगटा माइंस लिमिटेड के सौजन्य से आयोजित तृतीय स्वर्गीय सीताराम रुंगटा चेस लीग शनिवार को रूंगटा गार्डन में आयोजित की गई. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त चंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, प्रशिक्षु आई ए एस सिद्धांत कुमार, संघ के अध्यक्ष एवं रुंगटा स्टील से मुकुंद रूंगटा, गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग से नितिन प्रकाश, मूंदड़ा हॉस्पिटल से डॉ. विजय कुमार मूंदड़ा, डी पी एस ग्रुप ऑफ एजुकेशन से दीपेंद्र प्रसाद साव, बियोंड टेम्पटेशन से श्रीकांत मूंदड़ा पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से आयुष दौड़राजका,संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल मौजूद रहे. सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा स्मृति चिह्न से किया.

उपायुक्त ने अपने अभिवादन में संघ के प्रयासों की सराहना की एवं इतने बड़े आयोजन में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए अच्छे खेल खेलने की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने शतरंज की चाल खेल कर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. 10 चक्र का खेल खेला गया जिसमें पांच चक्र रैपिड 10 मिनट 5 सेकंड इंक्रीमेंट के फॉर्मेट पर एवं पांच चक्र ब्लिट्ज 3 मिनट प्लस 2 सेकंड के फॉर्मेट में खेला गया. 10 चक्र की समाप्ति के बाद दीपेंद्र प्रसाद साव की एवं बसंत खंडेलवाल की कप्तानी में खेली गई डी पी एस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन 16 अंक बनाकर प्रथम स्थान पर रही तृतीय सीताराम रुंगटा चेस लीग की ट्राफी एवं 15000 की राशि पर कब्जा जमाया. वहीं द्वितीय स्थान पर डॉक्टर विजय मुंद्रा की राजेश कुमार की कप्तानी में खेली गई मूंदड़ा हॉस्पिटल 14 अंक बनाकर ट्रॉफी एवं 11000 पर कब्जा जमाया. तृतीय स्थान पर 11 अंक बियोंड टेंप्टेशन, 8 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रुंगटा स्टील, सात अंक बनाकर पांचवें स्थान पर गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग, एवं चार अंक बनाकर छठे स्थान पर पश्चिम सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज रहे. वहीं बोर्ड प्राइसेज में बोर्ड नंबर एक पर 10 अंक बनाकर विश्वजीत चटर्जी, बोर्ड नंबर 2 में अंक बनाकर मनीष शर्मा, बोर्ड नंबर 3 में 9 अंक बनाकर बसंत खंडेलवाल, बोर्ड नंबर 4 में आठ अंक बनाकर तनिष्क कुमार, बोर्ड नंबर 5 में 10 अंक बनाकर राजेश कुमार, बोर्ड नंबर 6 में 7.5 अंक बनाकर कमल देवनाथ,बोर्ड नंबर आठ में 7.5 अंक बनाकर हर्ष मुरारका बेस्ट वुमन में समृद्धि प्रिया प्रथम स्थान पर रही एवं सारे बोर्ड प्राइसेज के विजेता ट्रॉफी एवं 1100 की राशि से सम्मानित किया गया.

समापन समारोह में सभी टीम के ओनर, मारवाड़ी वूमेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. समापन समारोह में संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने यह घोषणा की कि अगले वर्ष या प्रतियोगिता ग्लोबल चेस लीग नियमों के तर्ज पर आयोजित की जाएगी. मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन अनंत लाल विश्वकर्मा ने किया. इस मौके पर जहांगीर आलम, सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, राकेश बुढ़िया, अर्पित खिरवाल, निर्मल चंद्र त्रिपाठी,वीणा मूंदड़ा, वरुण मूंदड़ा, सोहन लाल मूंदड़ा एवं अन्य उपस्थित रहे.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--