सिंचाई के दौरान हादसा : करंट लगने से किसान की मौत, धनरोपनी की कर रहा था तैयारी
Edited By:
|
Updated :22 Jul, 2022, 06:58 PM(IST)
Reported By:
खगड़िया : खबर है खगड़िया से जहां सिंचाई के दौरान ही करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके के गौछारी बहियार गांव का है जहां बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि किसान मनोज रजक धान की रोपनी के लिए अपने खेत की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान खेत के पास स्थित बिजली पोल के संपर्क में वह आ गया जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि मृतक के परिवार में एक बेटी और पत्नी है। घर में कमाने वाला मनोज ही था। लिहाजा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सरकारी सहायता राशि दिलाने का मांग की है।
}