श्रावणी मेला 2025 : पलामू से कांवड़ियों का पहला जत्था बाबाधाम के लिए रवाना

Edited By:  |
shravni mela 2025

पलामू:सावन की पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पलामू के पांडू प्रखंड अंतर्गत कजरूखुर्द से गुरुवार को कांवड़ियों का पहला जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. कांवड़ियों के इस जत्थे को स्थानीय विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह और जवाहर पासवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

गौरतलब है कि भगवान शिव को समर्पित पवित्र माह सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है,और इस बार पहली सोमवारी 14 जुलाई को पड़ेगी. इसी क्रम में 45 श्रद्धालुओं का यह जत्था गुरुवार की सुबह सिबंडीह बगीचा में एकत्र हुआ. यहां पूजा-अर्चना और बोल बम के जयकारों के बीच सभी कांवड़िए निजी वाहनों से देवघर की ओर निकल पड़े.

जत्था 14 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करेगा. इसके बाद नेपाल के जनकपुर स्थित जानकी मंदिर,पशुपतिनाथ मंदिर,पोखरा,चितवन,नगरकोट सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करते हुए गोरखपुर के गोरखनाथ धाम और अयोध्या होते हुए वापस कजरूखुर्द लौटेगा.

जत्थे के रवाना होने के मौके पर शत्रुघ्न सिंह,शमशेर आलम,बिक्रम पांडेय,भूपेंद्र पांडेय,सुरेश सिंह,बजरंग सिंह,लव विश्वकर्मा,पंकज पांडेय,निखिल पांडेय,सतवीर सिंह,कृष्णा ठाकुर सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--