शिक्षा मंत्री रामदास ने छात्रों को किया सम्मानित : कहा-सरकार छात्रों को हरसंभव सहयोग देने के लिए है प्रतिबद्ध
जमशेदपुर : जिला शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वर्ष 2024-25 में JAC, CBSE एवं ICSE बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
मंत्री रामदास सोरेन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को एक सशक्त नागरिक बनाती है. आज जिन बच्चों को हम सम्मानित कर रहे हैं,वे झारखंड और देश का भविष्य हैं. इन्हें निरंतर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. शिक्षा मंत्री ने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम झारखंड का एक शिक्षित और प्रतिभाशाली जिला बनकर उभरा है. सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,संसाधनों और छात्रवृत्तियों के माध्यम से विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.
जमशेदपुर बिनोद केसरी