शव मिलने से सनसनी : चतरा में पेड़ से लटका संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
shav milne se sansani

चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बभने पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा गांव में महुआ के पेड़ में संदिग्ध अवस्था में झूलता हुआ विवाहिता का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

महिला का शव मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रतापपुर पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी कासिम अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ से झूलता महिला का शव फंदे से नीचे उतरवाया. इसके बाद मृतका की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी सुनील पासवान की पत्नी संगीता कुमारी के रूप में हुई. मृतका एक बच्चे की माँ थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. वहीं परिजनों के बयान पर पुलिस घटना के हर संभावित पहलुओं की तहकीकात में जुट गई है. मृतका संगीता बिहार के गया जिला अंतर्गत डुमरिया थाना क्षेत्र के रामचक गांव की रहने वाली थी. कुछ वर्ष पूर्व ही उसकी शादी सोनवर्षा गांव निवासी सुनील पासवान से हुई थी.

वहीं दूसरी ओर बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद सोनवर्षा पहुंचे संगीता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से संगीता को उसके ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. आज अंततः हमारी बेटी की हत्या कर दी गई है. मृतका के परिजनों के अनुसार ससुराल वालों ने पहले संगीता की हत्या की है,और बाद में घटना पर पर्दा डालने के नियत से उसके शव को जंगल में ले जाकर महुआ के पेड़ से लटका दिया है.

हालांकि थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि महुआ पेड़ में महिला का शव झूलते हुए देखे जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अंतः परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा. घटना के हर बिंदु और परिजनों के आरोपों की जांच जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका संगीता और उसके पति के बीच लम्बे समय से पारिवारिक विवाद का मामला प्रकाश में आया है. इस पहलु की भी पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी भी परिस्थिति में दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--