शव मिलने से सनसनी : गिरिडीह में पेड़ से झूलता मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :06 Feb, 2025, 03:55 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के गांडेय नवोदय विद्यालय के छात्रावास के बाहर पेड़ से एक छात्र का संदिग्ध स्थिति में फांसी के फंदे में झूलता शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि जिले के गांडेय नवोदय विद्यालय के छात्रावास के बाहर पेड़ से एक स्कूली छात्र का फांसी के फंदे से झुलता शव बरामद किया गया है. मृतक छात्र जिले के धनवार थाना इलाके का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छात्र रामकुमार यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.
}