शर्मनाक : सैक्स रैकेट में शामिल 4 महिला गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
sharmanak

साहेबगंज : खबर है साहेबगंज जिले की जहां जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर ओपी प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने4महिला को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि चारों महिला अवैध देह व्यापार के कारोबार में संलिप्त थी. पुलिस ने घटनास्थल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार4महिला में से 2 कहलगांव,1पिरपैंती और 1 आरा की बताई जा रही है. सभी महिला नाम बदलकर गलत आधारकार्ड बनवाकर तत्काल जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के लोहण्डा में भाड़े के मकान में देह व्यापार का धंधा कर रही थी.

मामले में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में महिलाएं अवैध देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है. सूचना के आधार पर गिरवाबाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर4महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. वहीं छापेमारी के दौरान वहां उपस्थित पुरुषों के भाग जाने की बात महिला ने स्वीकार किया है.