शराबी AMBULANCE ड्राइवर : वैशाली जिला में नशे की हालत में कई राहगीर को रौंदा..भागने के दौरान गंदे नाले में गिरा DRIVER

Edited By:  |
Sharabi ambulance driver.

Hajipur:-खबर वैशाली जिला के गोरौल से हैं..यहां शराबबंदी वाले बिहार में एंबुलेंस चालक का ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए कई राहगीर को चपेट में ले लिया.और जब लोगों ने पीछा किया तो वह भागते हुए गंदे नाले में जाकर गिर गया.तब जाकर उसका नशा टूट गया.

सूचना के बाद मैके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.इस दौरान नशेड़ी ड्राइवर ने काफी ड्रामा भी किया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर वायकल हो रहा है.

वहीं इस मामले पर SP मनीष ने बताया की इस शराबी AMBULANCE ड्राइवर पर कार्रवाई की जा रही है .

वैशाली से रिशव की रिपोर्ट