शहीद वीर जवानों को नमन : पलामू में पुलिस संस्मरण दिवस पर जोनल IG और SP ने शहीद जवानों को किया याद
पलामू : झारखंड के पलामू में पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में जोनल आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
समारोह के दौरान सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया. जोनल आईजी और एसपी ने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव सहायता का भरोसा दिया .
झारखंड राज्य के गठन के बाद अब तक पलामू जिला बल के 25 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं . वहीं 2024-25 में पूरे देश में 191 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें पलामू के दो वीर जवान भी शामिल हैं, जो नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए थे.
जोनल आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा 1959 में चीन सीमा पर गश्त के दौरान एक डीएसपी सहित 10 जवान शहीद हो हुए थे. उनकी शहादत की याद में ही हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है. समारोह के अंत में शहीदों के नाम पर दीप प्रज्वलित किया गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--