छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा : शादी से दो दिन पहले दुल्हन के भाई का MURDER ..

हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर
Muzaffarpur:-बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है..यहां शादी से दो दिन पहले दुल्हन के भाई की गोली मार हत्या कर दी गई..मृतक ने अपनी बहन के साथ छेड़खानी का विरोध किया था जिसके बाद आरोपी ने दुल्हन के भाई की उस समय गोली मार दी जब वह शादी के लिए मिठाई के दुकान पर आर्डर देने गया था.
इसे भी पढें:- हर हाल में उपचुनाव जीतना चाहती है महागठबंधन : कुढनी में आज CM नीतीश कुमार DY.CM तेजस्वी के साथ करेंगे चुनाव प्रचार.
हत्या की इस वारदात से परिवार के साथ ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक को घेर लिया और अपनी जान बचाने के लिए आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया..पर मृतक के परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और ये लोग कई घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा करते रहे.बाद में सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया है.
यह वारदात मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां बाजार की है.बीती देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई है। युवक के मौत होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए । शव लेकर लोगो ने आगजनी कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वही, स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी कथैया पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची कथैया पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास किया.मृतक युवक का नाम अमित कुमार है और वह अपने बहन की शादी के लिए मिठाई आर्डर करने दुकान पर गया था.वहीं भीड़ के गुस्से को देखते हुए आरोपी ने खुद के पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस उससे पूछताछ मे जुटी है।
मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट