स्कूल में चोरी का खुलासा : गिरिडीह पुलिस ने चोरी करने के आरोप में 3 युवकों को दबोचा, चोरी का सामान भी बरामद

Edited By:  |
school mai chori ka khulasa

गिरिडीह :जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत चैताडीह स्थित मध्य विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. घटना 17 सितम्बर की रात की है,जब अज्ञात चोरों ने विद्यालय के गेट का इंटरलॉक और ताला तोड़कर भीतर घुसकर कई कीमती सामान चुरा लिए थे.

इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नेयाज अहमद के आवेदन पर 18 सितंबर को पचम्बा थाना में कांड संख्या 107/25 दर्ज किया गया,जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS)की धारा 305/331(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर नव प्रोन्नत डीएसपी मंटु कुमार और पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. गुप्त सूचना और तकनीकी सहयोग के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया,जिनसे पूछताछ के बाद चोरी की पुष्टि हुई. गिरफ्तार अभियुक्तों में मो० रब्बानी अंसारी उर्फ लड्डू,मो० साबिर उर्फ छोटू,मो० तनवीर शामिल है. पुलिस पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रड एवं चोरी किए गये सामानों को बरामद किया गया. बरामद सामानों में डेस्कटॉप कंप्यूटर–11 पीस,सीपीयू–08 पीस,स्टैंड फैन–02 पीस,स्टील का डेग–01 पीस,

,स्टील का टब – 01 पीस,डब्बू – 01 पीस,प्रिंटर – 01 पीस ,टुल्लू पम्प (1 HP) – 01 पीस ,लोहे का रॉड – 01 पीस शामिल है.