Bihar News : तेज प्रताप यादव पर सौरभ यादव ने कपड़े फाड़ने-न्यूड वीडियो बनाने का लगाया आरोप
वैशाली:-वैशाली में तेज प्रताप यादव के करीबी रहे सौरभ यादव ने उन पर और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ ने दावा किया है कि तेज प्रताप ने उनका मोबाइल छीन लिया,उन्हें बेरहमी से पीटा,कपड़े फाड़े और उनके न्यूड वीडियो बनाए।

सौरभ यादव के अनुसार,वह खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गए थे। वहीं पर तेज प्रताप यादव ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्हें बंगले पर बुलाया गया,जहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
सौरभ ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उनके न्यूड वीडियो भी बनाए गए। उन्होंने इन घटनाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

महुआ विधानसभा क्षेत्र के महुआ रामराय गांव निवासी भूषण राय के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ सौरभ कुमार साल 2015 से तेज प्रताप यादव के साथ जुड़े हुए थे। यह भी बताया जा रहा है कि सौरभ ने चुनाव के दौरान अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए थे।
सौरव कुमार ने अपना एक वीडियो जारी कर बताया कि तेज प्रताप यादव जी के लिए जितने शिद्दत से चुनाव प्रचार कीजिएगा उतना ही आपका बंडी फटा हुआ मिलेगा,उसने कहा कि 20 से 30 गुंडो के साथ मुझ पर आक्रमण किया गया और मारा गया। बेहद घटिया तरीके से बेरहमी से मारा गया है "जिसका घोर निंदा करता हूं" उसने बताया कि तेज प्रताप यादव के 26 नंबर आवास के अंदर मुझे बेहद घटिया तरीके से मारा गया है और लोग दर्शक बनकर देखते रह गए।

सौरभ ने कहा कि "यहां तक कि न्यूड वीडियो हमारी बनाई गई है" मेरा फोन 09 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक माननीय के आवास में रखा है। जब खान सर के भाई के रिसेप्शन पार्टी में गए थे तो माननीय के द्वारा मेरा मोबाइल फोन मांग लिया गया था। फिर मारपीट करके मुझे अंदर ले जाया गया। जब नहीं जा रहा है तो मेरे रिश्तेदार है प्रेम भैया बोले मैं हूं ना अंदर चलो जब अंदर गए तो उन्हें साइड कर मुझे बेरहमी से पीटा गया।