सरायकेला में बुजुर्ग महिला की हत्या : पुलिस ने आरोपी नतिनी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी
सरायकेला: बड़ी खबर सरायकेला से है जहां थाना क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर के पास बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी नतिनी को गिरफ्तार कर घटना की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि सरायकेला थाना क्षेत्र के जगरनाथ मंदिर के पास तनिषा खंडैत नामक महिला ने अपनी70वर्षीया नानी सुमित्रा नायक की हत्या कर दी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना को अंजाम देने वाली आरोपी महिला तनीषा खंडेत को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका बेगनाडीह ठाटूपाड़ा की रहने वाली है. वहीं मंगलवार की सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
सरायकेला से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--