संथाल के सभी जिलों के दंत चिकित्सकों की बैठक : डॉक्टरों ने मांगे पूरी नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी
देवघर: झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के दंत संवर्ग के संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन देवघर में किया गया. बैठक में संथाल परगना के सभी जिलों के दंत चिकित्सक मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्य रूप सेjhasaके प्रदेश उपाध्यक्ष शरद कुमार,संयुक्त सचिव डॉक्टर निकट चौधरी, प्रमंडल उपाध्यक्ष राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य चिकित्सक मौजूद रहे. बैठक के जरिए नवनियुक्त दंत चिकित्सकों को संघ की गतिविधि और उद्देश्य के बारे में बताया गया. नवनियुक्त दंत चिकित्सकों से संगठन को मजबूत करने की अपील भी की गई.
4सूत्री मांगों पर विभागीय प्रधान सचिव कर रहे हैं सकारात्मक पहल
Jhasa के दंत संवर्ग की 4 समस्या है. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शरद कुमार ने बताया कि mbbs की तर्ज़ पर bds को 65 की जगह 67 वर्ष में सेवानिवृत्त की जाए. बिहार की तर्ज़ पर dacp 3 से बढ़ा कर 4 किया जाए. जो पीजी यानी स्नातकोत्तर किए हुए चिकित्सक हैं उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक बनाया जाए. एनएचएम से जो आते हैं अनुबंध पर उनका वेतनमान में वृद्धि की जाए. झासा के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से वार्ता हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनकी मांगों पर सरकार कुछ निर्णय लेगी. झासा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 15 दिनों के अंदर फिर संघ प्रधान सचिव से मुलाकात करेगी. अगर फिर भी नहीं हुआ तो राज्यव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी भी दी जा रही है. चिकित्सकों की कमी पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार सीट बढ़ा कर नियुक्ति करें. अनुबंध की बजाए नियमित बहाली करें.
}