सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बीजेपी पर साधा निशाना : कहा, यूपीए गठबंधन फिर से दोबारा चुनाव जीत कर आएगी

Edited By:  |
sansad dhiraj prasad sahu ne bjp per sadha nishana

लोहरदगा : बाबूलाल मरांडी के साहेबगंज में दिए गए बयान भाजपा चुनाव जीती तो झारखंड में एनआरसी लागू की जाएगी पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने पलटवार करते हुए व्यंग्यात्मक बातें कही है. उन्होंने कहा है कि जब चुनाव जीत कर बनेंगे तब न एनआरसी लागू करेंगे.

सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यूपीए गठबंधन फिर से दोबारा चुनाव जीत कर आएगी. हर कोई सपना देखता है.सपना देखें कोई हर्जा नहीं है. ये तो सपना देखने की बात है. जब सरकार बनेगी तब देखा जाएगा कि वो क्या करते हैं. पहले भी सरकार में थे वो जो किए हैं हर कोई जानता है. वो बनते हैं तो उनका स्वागत हैं.

डुमरी उपचुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने साफ कर दिया है कि जेएमएम की सीट है जेएमएम ही चुनाव लड़ेगी. वहां पर निश्चित रूप से यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार होंगे वो जीतेंगे.