जब सनक हुआ सवार तो : पहले अपनी बीबी की निर्मम हत्या की..फिर दीवार पर लिखा दिया ..मैं ही हत्यारा हूं..

सीतामढी-बड़ी ही दुखद और हैरत करने वाली खबर बिहार के सीतामढी से है..यहां के पुनौरा थाना के बड़ी बाजार में मामूली विवाद से नाराज सनकी पति ने बच्चों के साथ गहरी नींद में सो रही पत्नी को निर्मम हत्या कर दी ..और दीवार पर यह लिखकर फरार हो गया ..कि उसी ने अपनी बीबी को मारा है.
इस अजीबोगरीब हत्या की की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मृतक के तीनों बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि उसके मां की हत्या हो चुकी है और पिता हत्या करके फरार हो चुका है। जिले से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद पति ने दीवार पर जो लिखा उसे देखकर सभी लोग हैरत में हैं। अपनी पत्नी की हत्या करने वाले सनकी पति ने दीवार पर लिखा.. मैंने बीवी को मारा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
}