वोट मांगने पहुंचे उम्मीदवार को लोगों ने जोड़े हाथ : कहा - पिछली बार वोट दिया था, इस बार माफ़ कीजिये

Edited By:  |
Said - I voted last time, please forgive me this time.

बिहार:-बिहार में चुनावी दौर में नेताओं को क्या क्या झेलना पर रहा है।बता दे कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी तेज होते जा रहा है।प्रत्याशी लगातार लोगों से मिलना जुलना तेज कर रहे हैं।वहीं कहीं विरोध, तो कहीं नाराजगी के बीच नेताओं के लिए जनता के बिच जाकर वोट मांगना भारी चुनौती बनता दिख रहा है।


लालगंज से एक तस्वीर सामने आई है जंहा पूर्व विधायक औरBJP के उम्मीदवार के वोट मांगने के दौरान लोगों ने उनके सामने हाथ जोड़ लिया औरBJP उम्मीदवार संजय सिंह के सामने ही खरी खरी कह दियाकी- पिछली बार आपको वोट देकर देख लिया इस बार माफ़ कीजिये।

बता दे कि संजय सिंह लालगंज से विधायक है औरBJP ने इस बार फिर से उन्हें यंहा से उम्मीदवार बनाया है। संजय सिंह के सामने बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला उम्मीदवार है। मुकाबला काटे का है, लेकिन भाजपा उम्मीदवार को क्षेत्र में अपने काम काज के हिसाब भी देना पर रहा है और नाराजगी की ऐसी तस्वीर भी देखने को मिल रही है।


भाजपा उम्मीदवारों की चुनौती दोहरी है। एक तो मुकाबले में सामने बाहुबली की बेटी है,तो साथ ही साथ5साल विधायक रहने की वजह से इस चुनावी मौसम में जनता के तीखे जबाब भी सुनने को मिल रहेहैं।