सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क किनारे सो रहे पति-पत्नी की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
saharsa mai dardanaak sadak hadsa

सहरसा : बड़ी खबर बिहार के सहरसा से है जहां सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा छेका मूसहरी गांव में बुधवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे सो रहे पति-पत्नी को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार रात अपने घर के समीप सड़क किनारे पति-पत्नी सोए हुए थे. देर रात उसी रास्ते से तेज गति से आ रहे मक्का लदा ट्रैक्टर ने दंपती को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैकटर लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक 50 वर्षीय गोनू सादा और पत्नी 45 वर्षीय बुधनी देनी हरेवा छेका मुसहरी गांव के रहने थे.

सहरसा से मो0 शौकत अली की रिपोर्ट--