सद्भावना मार्च : लातेहार में आज जिला स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी के साथ उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Edited By:  |
Reported By:
sadbhawana march

लातेहार : लातेहार में जिला स्थापना दिवस पर अहले सुबह सद्भावना मार्च सह प्रभात फेरी के साथ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा समाहरणालय परिसर से सद्भावना मार्च निकाला गया. सद्भावना मार्च मेंNCCके जवान,स्कूली बच्चे व जिले के कई लोग शामिल हुए.

सद्भावना मार्च समाहरणालय परिसर से शुरु होकर मुख्य मार्ग होते कारगिल पार्क पहुंचा. जहां शहीद वीर जवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. इसके बाद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जहां जिला प्रशासन, पुलिस और जिलावासी रक्तदान करेंगे. इसके बाद विकास मेला का आयोजन किया गया है. जहां परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. वहीं अन्य कार्यक्रम के अंत में शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

}